Header Ads

test

नेपाली पनीर करी।रेसिपी इन हिंदी।

नेपाली पनीर करी।




POST INTRODUCTION 


 तो हम फिर से आ गए हैं एक नई ब्लॉग पोस्ट के साथ न्यू रेसिपी लेकर जी हां मैंम  / सर  आज हम आपको बताएंगे पनीर के कुछ अनोखे अंदाज  बात चाहे पर्व त्योहार की हो  या फ़िर किसी भी समारोह की, मेन्यू मे पनीर शामिल किए बिना बात नही बनती । तो इसलिए मै एक ऐसा रेेेसिपी का कंटेंट कलेक्शन करके लाया हूं जो आपका किचन को यमी यमी   खुशबू से भर देगी और आपका मुड    रिफ्रेश कर देगा ।। तो माई डियर ब्लॉग रिडर  आपका स्वागत है एकबार फिर (RECIPE IN HINDI ) recipe-desi.blogspot.com में। मैं महावीर गुप्ता आपको बताऊगा कि ये रेसिपी कितने लोग के लिए बनाई जाएगी? कितना समय लगेगा? क्या क्या सामग्री की जरूरत पड़ेगी?  
तो चलिए शुरू करते है बिना कोई बक बक के ।

नेपाली पनीर करी इन हिंदी। 

रेसिपी नाम :- नेपाली पनीर करी ।

 कितने लोग के लिए:- 4
कुकिंग टाइम:- 40 मिनट। 

सामाग्री:- 
1➡️  पनीर :-2 कप। 
2➡️बटर माशरूम :- 2 ,कप ।
3➡️पालक की प्यूरी:- 2 कप।
4➡️कटा प्याज:-1कप।
5➡️कटा टमाटर :- 1 कप ।
6➡️अदरक लहसुन पेस्ट:- 2 चमच।
7➡️सुखी लाल मिर्च:- 4
8➡️दही:-1/2 कप ।
9➡️सोया सोस :-2चमच ।
10➡️हल्दी पाउडर:- 1 चमच ।
11➡️काली मिर्च पाउडर:- 1 चमच।
12➡️तेल आवश्यकतानुसार ।
13➡️नमक स्वादानुसार। 

बनाने का विधी ।

STEP NUMBER 1

एक नाॅनसिटक पैन में दो चम्मच तेल गर्म करें ।
और उसमें पनीर के टुकड़े डालें ।
और मध्यम आंच पर पनीर को सुनहरा होने तक भून लें ।पनीर के टुकड़ों को टिशू पेपर पर निकाल ले  उसी पैन में हल्दी पाउडर और लाल मिर्च डालें और 30 सेकंड तक पकाएं ।

STEP NUMBER 2

इसके बाद पैन  में कटे हुए प्याज डालें और लगातार चलाते हुए हल्का सुनहरा होने तक भूनें ।

STEP NO.3
अब अदरक लहसुन पेस्ट डालकर 1 मिनट और भुने पैन में पालक की प्यूरी डालें और धीमी आंच पर 15 मिनट तक पकाएं ।।

STEP NUMBER 4

इसके बाद पैन में टमाटर  ,दही ,सोया सॉस ,नमक ,काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं ।

STEP NUMBER 5

अगर जरूरत महसूस हो तो थोड़ा सा पानी डालकर मिलाएं 6 से 8 मिनट तक पकाएं ।सबसे अंत में पनीर के टुकड़े को ग्रेवी में डालकर मिलाएं गैस बंद करें  ।

अब मैंम/ सर आपका हो गया खाना तैयार तो कैसी लगी  आज का  हमारा रेसिपी मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा अगर आपने पिछली ब्लॉग नहीं पढा  है तो आप जरूर से जरूर उसे पढ़ लीजिएगा मैं लिंक दे दूंगा नीचे बहुत ही अच्छी रेसिपी है।

इसे भी पढे :- 




और आप हमारे दुसरी वेबसाइट पर आनलाइन से जुड़ी जानकारी और पैसे कमाने के बारे में आप मेरे वेबसाइट को फॉलो कर सकते है । मैं इसका भी लिंक नीचे दे दिया हूं आप एक बार देख लीजिएगा। 
  हमारा बेबसाइट का url ये है ⬇️


हमारा अगला पोस्ट :- 

 हमारा अगला पोस्ट बहुत जल्दी आने वाला है मैं उसे कल पब्लिश करूंगा जिसका रेसिपी का नाम होगा 
पनीर कोकोनट ग्रेवी उस ब्लॉग पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आप पनीर कोकोनट ग्रेवी कैसे बना सकते हैं तो मैम /सर आप जरूर से जरूर उस पोस्ट को पड़ेगा तब तक के लिए जय हिंद 🙏फिर मिलेंगे एक नई रेसिपी के साथ 

आपका:- महावीर गुप्ता । 


 

1 comment: